फ़ॉलोअर

गुरुवार, 4 अगस्त 2011

"टैस्ट चर्चा मंच की सहयोगी" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")


मित्रों!

     आज में आपका परिचय एक ऐसी ब्लॉगर से करा रहा हूँ जो बहुत जल्दी चर्चा मंच” की चर्चाकार बन जाएँगी। अभी यह टैस्ट चर्चा मंच पर चर्चा लगाने क अभ्यास कर रहीं हैं मगर जैसे ही पारंगत हो जाएँगी इन्हें चर्चा मंच से जोड़ लिया जाएगा।
ये हैं चैन्नई की निवासिनी
श्रीमती विद्या और इनका उपनाम है मनीषा जो इनकी बेटी का नाम है!
इनके पति का नाम है श्री बी.विश्वनाथन। विद्या जी की प्रारम्भिक शिक्षा कोलकाता में सम्पन्न हुई थी और ये वर्तमान में चैन्नई के एक कैंसर उन्मूलन ट्रस्ट में कार्यरत हैं।
     इन्होंने अपनी ब्लॉगिंग जून, 2011 से चैन्नई के अपने किसी मित्र के सहयोग से शुरू की है।
     इनका एक अपना ब्लॉग है!

Love Everybody

जिसका यू.आर.एल है!

9 टिप्‍पणियां:

  1. ऑल द बेस्ट!
    (अब मुझे राहत मिल ही जाएगी)

    जवाब देंहटाएं
  2. विद्यामनीषा जी से परिचय कराने का शुक्रिया!

    जवाब देंहटाएं
  3. प्यारी सी विद्या को मेरी शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  4. विद्या जी की चर्चा मंच परीक्षण में एंट्री ज़ोरदार रही .डॉ .शाष्त्री मयंक जी नए हस्ताक्षर गढ़ रहें हैं .बधाई .
    शुक्रवार, ५ अगस्त २०११
    Erectile dysfunction? Try losing weight Health
    ...क्‍या भारतीयों तक पहुच सकेगी यह नई चेतना ?
    Posted by veerubhai on Monday, August 8
    Labels: -वीरेंद्र शर्मा(वीरुभाई), Bio Cremation, जैव शवदाह, पर्यावरण चेतना, बायो-क्रेमेशन /http://sb.samwaad.com/

    जवाब देंहटाएं

मित्रों! आपकी सकारात्मक टिप्पणियों का सदैव स्वागत है।
हमारे किसी हितैषी ने चर्चा मंच के मुख्य ब्लॉग को अस्थायीरूप से प्रतिबन्धित करा दिया है। गूगल में अपील कर दी गयी है। जल्दी ही खुल जाने की आशा है।

मान्यवर,

यह टैस्ट चर्चा मंच उन नये व्यक्तियों के लिए है, जो चर्चा मंच से जुड़कर चर्चा करने के इच्छुक हैं। आप अपने चर्चा करने के ढंग को अपनी चर्चा करके यहाँ दिखाइए। मैं आपकी इस कार्य में पूरी सहायता करूँगा। उसके बाद यदि आप चर्चा करने में सक्षम होंगे तो आपको चर्चा मंच के चर्चाकार के रूप में जोड़ लिया जाएगा!

सादर-साभार

डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री मयंक

खटीमा (उत्तराखण्ड) 262308

सम्पर्कः 09368499921, 09997996437

आप मेरे निम्न ई-मेल पर भी सम्पर्क कर सकते हैं!

roopchandrashastri@gmail.com